मैदान तैयार, 26 से शुरु होंगे मुकाबले

Post by: Manju Thakur

अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता की तैयारी पूर्ण
इटारसी। अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता की तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है। जिला हॉकी संघ अध्यक्ष सुरेश दुबे ने बताया कि स्थानीय वरिष्ठ और युवा खिलाडिय़ों ने रात-दिन मेहनत करके मैदान तैयार कर दिया है। अब टीमों का इंतज़ार है। उन्होंने बताया कि 26 मार्च से गांधी मैदान पर हॉकी के मुकाबले शुरु हो जाएंगे।
प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हॉकी प्रेमियों को गांधी मैदान पर उत्कृष्ट हॉकी का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रतियोगिता को यादगार बनाने के लिए खासी तैयारी कर रखी है। मैदान तैयार करने वाली टीम के प्रमुख और विशेषज्ञ दीपक जेम्स ने बताया कि युवा खिलाडिय़ों ने मैदान को तैयार करने में काफी मेहनत की है। प्रतियोगिता के लिए मैदान तैयार हो चुका है, गोलपोस्ट लगाए जा चुके हैं और लाइनिंग भी हो चुकी है। मैदान तैयार करने में राजेश पटवा, रीतेश श्रीवास, आरिफ खान, शफीक कुरैशी, राजू, रवि, दीपू हरदुआ, अमज़द गोलंदाज़, मनीष कोलते, सचिन आप्टे, निशांत अगस्टीन आदि ने शाम से लेकर देर रात तक मैदान तैयार करने में अपना योगदान दिया है। वरिष्ठ खिलाड़ी और प्रशिक्षक कन्हैया गुरयानी ने बताया कि शनिवार 25 मार्च से हॉकी टीमों का शहर में आना शुरु हो जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि बड़ी टीमें भी जल्द ही यहां आ जाएं। उन्होंने बताया कि रांची मेकन, नासिक आर्मी, रेलवे, बैंकों की टीमों के बीच इस बार रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

error: Content is protected !!