इटारसी।घटना, गुरुवार की शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच की है, जब राजस्थान से चारा-पानी की तलाश में आयी तीस से अधिक भेड़ें मौत के आगोश में समा गईं। डोलरिया से तीन किलोमीटर पहले इटारसी रोड पर अज्ञात डंपर ने इनको टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया। घटना के बाद भेड़ों को लेकर आया चरवाहा लुंबा जी घटना के बाद से सदमे में है।
डोलरिया पुलिस थाना प्रभारी एसआई नीतू पाल के अनुसार रात करीब 7-8 बजे के बीच अज्ञात डंपर रोड पार कर रहे भेड़ों के झुंड को उड़ा गया। घटना में 28 बड़ी भेड़ और भेड़ों के 4 बच्चों की मौत हुई है। कुल 32 भेड़ों का सुबह पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराके ग्राम सुपरली के पास जंगल में नदी किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस द्वारा लुंबा जी रेवारी पिता खेताजी, ग्राम झोगवा जिला जालोर राजस्थान की शिकायत पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।