युवक से मारपीट और अड़ीबाजी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शुक्रवार रात दो युवको ने नशे की हालत में दो स्थानों पर दो युवकों के साथ मारपीट और अड़ीबाजी की है। दोनों आरोपियों ने एक 15 वर्षीय किशोर को चाकू भी मारा है। घटना की शिकायत फ रियादी ने थाने पहुंचकर की है। पुलिस ने दानो आरोपियों के खिलाफ मारपीट, अड़ीबाजी, और गाली-गलौच का मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी नगर निवासी मनीष पिता केसरी सिंह भदौरिया ने शिकायत की है कि शुक्रवार रात करीब सवा 11 बजे वह घर जा रहा था तभी सन्नी डागर निवासी गांधीनगर और रवि पथरौट ने आकर उससे शराब के लिए 500 रुपए की मांग की और पैसे नही देने पर दोनो ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की। बताया जा रहा है कि इन्ही दोनो युवकों ने न्यास कॉलोनी में भी एक युवक के साथ मारपीट की थी और उसे चाकू भी मारा था।

चाकू घुमाते युवक धराया
जीआरपी ने शुक्रवार को एक युवक को माल गोदाम के पास से चाकू घुमाते पकड़ा है। युवक का नाम दीपक पिता मेवालाल कोरकु खंडवा निवासी है। आरोपी युवक के उपर आर्म्सा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!