युवक से 1 किलो 2 सौ ग्राम गांजा बरामद

Post by: Rohit Nage

11 kg ganja worth Rs 2.25 lakh seized from 3 ganja smugglers

इटारसी। पुलिस ने ट्रैक्टर स्क्रीम के सामने से हरदा निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 2 सौ ग्राम गांजा बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की है। जब्त गांजे की कीमत करीब 12 हजार रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना पर पुलिस ने ट्रैक्टर स्कीम के सामने से रोहित पिता खलिहान मेशकर 26 वर्ष, निवासी जयप्रकाश नगर हरदा को गिर$फ्तार किया है। एसआई देवीलाल पाटीदार के अनुसार जब्त गांजा 1 किलो 2 सौ ग्राम है जिसकी कीमत करीब 12 हजार रुपए है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!