यूपी सरकार का किया पुतला दहन

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गौरखपुर में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत का मामला सामने आया जो बेहद दुःखद है। अभी तक इस हादसे के जिम्मेदार खामोश है। इस घटना से आक्रोशित होकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी होशंगाबाद ने यू.पी सरकार का पुतला दहन स्थानीय हलवाई चौक पर किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ सीएम के भी इस्तीफे की मांग की गई। मृत बच्चो की आत्म शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। ब्लॉक अध्यक्ष अजय सैनी ने कहा कि मामला बहुत दुःखद और बड़ा है। दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही होना चाहिए। वहीं छात्र नेता रोहन जैन ने योगी सरकार को विफल बताते हुए दोषियों को फाँसी की सज़ा की मांग की है।
इस अवसर पर प्रदेश सेवादल उपाध्यक्ष विकल्प डेरिया, सूरज तिवारी, प्रकाश सैनी, बीनू बुधौलिया, आयुष पांडेय, सत्यम गौर, अंशुल श्रीवास्तव, सत्यम दुबे, सिराज खान आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!