इटारसी। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर बम निरोधक दस्ते ने जीआरपी, आरपीएफ और डॉग स्क्वायड के साथ रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया। आज रेलवे स्टेशन की सुरक्षा संबंधी जांच में बीडीएस, डाग स्क्वायड ने बारीकी दिखाई।
आज बम निरोधक दस्ते के साथ ही डाग स्क्वायड, जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने मैटल डिटेक्टर के साथ मुसाफिरखाना, बुकिंग विंडो, आरक्षण कार्यालय, मुसाफिरखान के शौचालय, रेलवे स्टेशन पर बने विभागीय कार्यालय, वाहन स्टैंड, पार्सल आफिस की जांच की तो वही मुसाफिर खाने में ठहरे यात्रियों का लगेज भी मैटल डिटेक्टर से जांचा। इसके साथ ही जांच टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्थित कार्यालय, खानपान रूम, स्टाल्स और वहां मौजूद यात्रियों के सामान की भी जांच की। अभी दो दिन पूर्व ही रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हैं और लगातार रेलवे स्टेशन पर जांच चल रही है और जांच का यह सिलसिला लगातार चलेगा।
इनका कहना है…!
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर जांच हो रही है। हमारी तरफ से हर संभव सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। जीआरपी और आरपीएफ तालमेल के साथ काम कर ही है।
हेतराम महावर, थाना प्रभारी आरपीएफ