पिपरिया। सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता एवं लोकहित विषयों के संदर्भ में 6 जून को स्थानीय युवा सचिन शर्मा तहसील परिसर पिपरिया में अनशन करेंगे। अनशन अनिश्चितकालीन रहेगा। श्री शर्मा ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति 24 घंटे हो, उचित स्वास्थ्य की व्यवस्था सरकार का कर्तव्य है क्षेत्र के गांव की संख्या को ध्यान में रखकर डॉक्टरों की व्यवस्था पूर्ण कालीन रूप से की जाए (कम से कम एक लेडीस और दो जेंट्स डॉक्टर), प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर अंकुश और शासकीय स्कूलों की शिक्षा का स्तर बढ़ाने और सिर्फ बढ़ाने ही नहीं उसे स्तरीय बनाए रखने के लिए ताकि गांव में रहने वाले किसान मजदूर के बेटे तथा शहर की गरीब बस्ती का बच्चा भी उचित शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य सुरक्षित बना सकें, वास्तविक किसान (जिनका परिवार केवल कृषि उपज पर ही निर्भर है) ऐसे किसानों को चिन्हित किया जाए और उन्हें उनकी उपज का दाम और मुआवजा की स्थिति में मुआवजा उचित लिखा पढ़ी के पश्चात 10 दिन की समाधि के अंदर प्राप्त हो जाए, मंदिर मस्जिद रेलवे स्टेशन के सामने जहां कम उम्र के बच्चे भीख मांगते पाए जाते हैं उन्हें देश का भविष्य समझकर भीख मांगने के कारण को समाप्त किया जाए, गलत नीतियों ने गांव की आत्मनिर्भरता छीनी है पुन: गांव को आत्मनिर्भर बनाने और गांव के कृषि उपज, गौ माता व अन्य गांव संबंधित को बाजार विक्रय उत्पादन में परिवर्तन करने के लिए गांव में ही छोटे छोटे उद्योगों की पुख्ता कार्य योजना बनाई जाए ताकि गांव और गांव के निवासियों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध हो सके।
समय-समय पर शासकीय स्कूलों की शिक्षा की जांच की जाए की प्रतिदिन स्कूल समय पर खुल रहा है या नहीं शिक्षक प्रतिदिन स्कूल पहुंच रहे हैं या नहीं, कई शासकीय कार्यालयों में कर्मचारी नशे में कार्य करते हैं उनकी जांच की जाए।
आदि मांगों को लेकर अनशन करने का निश्चय किया।