इटारसी। पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम जुझारपुर में एक ही समाज के दो परिवारों में हुए झगड़े के बाद दोनों ओर से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी गई है।
पथरोटा पुलिस के अनुसार जुझारपुर निवासी ज्योति पति महेन्द्र अहिरवार 24 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि आरोपी विष्णु पिता शंकर अहिरवार, पुरुषोत्तम पिता मोहनलाल अहिरवार ने उसके घर के सामने की लाइट बंद करने पर से मां-बहन की गालियां दी, पत्थर उठाकर पकड़कर मारा और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में ज्योति के अलावा छोटे बच्चे को भी चोट आयी है। इधर दूसरे पक्ष से पुरुषोत्तम पिता मोहन लाल अहिरवार 26 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि भंगूलाल अहिरवार ने पुरानी रंजिशवश उसे गालियां दीं तथा रॉड से मारा जिससे उसके सिर में चोट आयी है। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।
पथरोटा थाना अंतर्गत ही ग्राम नागपुर कलॉ में भी दो आदिवासी परिवारों में दीवाली के एक दिन पूर्व हुए झगड़े की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार फूल सिंह पिता सुक्लू सरेआम 60 वर्र्ष, निवासी नागपुरकलॉ ने शिकायत दर्ज करायी है कि प्रेमशंकर पिता पंचमलाल उईके निवासी नागपुरकलॉ ने आमरोड स्थित नागपुरकलॉ गांव में नरेश प्रजापति की दुकान के सामने उसके पुत्र रामविलास 40 वर्ष पर जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला किया है जिससे उसके सिर तथा गर्दन में गंभीर चोट आयी है। उसका उपचार जिला अस्पताल होशंगाबाद में चल रहा है। इधर प्रेमशंकर की पत्नी चंदाबाई उईके 22 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि रामविलास पिता फूलसिंह सरेयाम और उसके पति प्रेमशंकर दोनों शराब के नशे में थे, किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और मारपीट हो गयी तो रामविलास ने उसके पति के मुंह और जबड़े में मारा जिससे उसको चोट आयी। आरोपी ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने प्रेमशंकर के खिलाफ धारा 307 और रामविलास पर 294,323,506 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।