इटारसी। संत निरंकारी मंडल के तत्वावधान में आज यहां आनंद पब्लिक स्कूल परिसर में लगे रक्तदान शिविर में 117 यूनिट रक्त आया। हमीदिया अस्पताल की विशेषज्ञों की टीम ने आकर यहां रक्तदान के इच्छुक लोगों के रक्त की जांच की और रक्तदान करने वालों का रक्त लिया।
मंडल के सदस्यों ने बताया कि शिविर में जो रक्त आया है, वह हमीदिया अस्पताल की टीम हमीदिया ब्लड बैंक लेकर गयी है, यह रक्त जरूरतमंदों को दिया जाएगा। भोपाल से विशेष बस से हमीदिया की टीम आयी थी तथा संत निरंकारी मंडल के करीब सवा सौ सदस्य इटारसी, पिपरिया, होशंगाबाद और बैरागढ़ से इटारसी पहुंचे थे। शिविर की तैयारी विगत सात दिन से चल रही थी।
संत निरंकारी चैरिटबल फाउंडेशन ब्रांच इटारसी, होशंगाबाद जोन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर में भोपाल से आयी विन्तिका जुनेजा, ब्रांच इटारसी के मुखी महात्मा सर्वेन्द्र सिंह, ब्रांच पिपरिया के मुखी महात्मा धर्मेंद्र मेघवानी ने किया। कुल 130 रक्तदाताओं का पंजीयन किया जिसमें से 13 रक्तदाताओं को कुछ कमी के कारण अस्वीकार किया। 117 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।