इटारसी। अनुविभाग अंतर्गत ग्राम रामपुर के थाना क्षेत्र में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की ड्यूटी निर्धारित की गई। इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर समिति के सदस्यों की तीन अलग-अलग समय अनुसार ड्यूटी लगायी है।
रामपुर थाना प्रभारी नागेश वर्मा ने रक्षा समिति के सदस्यों को ड्यूटी के दौरान उनके कार्य समझाये और कहा कि समिति के सदस्य पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं, जिससे पुलिस को अपने काम में आसानी हो रही है। उन्होंने रक्षा समिति के सदस्यों का मनोबल भी अपने मार्गदर्शन से बढ़ाया और उनकी तारीफ की।