राजस्व और पुलिस ने की सवा तीन बजे तक कार्रवाई, दो दर्जन डंपर जब्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बीती रात करीब 12 बजे से सवा तीन बजे तक अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में राजस्व अमले और पुलिस टीम ने कार्रवाई कर ओवरलोड और बिना रॉयल्टी के सड़कों पर दौड़ रहे करीब दो दर्जन डंपर जब्त कर उन्हें पुरानी इटारसी चौकी और रामपुर के थाने में खड़ा कराया है। जो काम खनिज विभाग को करना चाहिए, वह काम राजस्व और पुलिस की टीम कर रही है। लगातार राजस्व अमले द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के बावजूद खनिज विभाग के अधिकारियों को स्वयं की क्षमता पर संदेह है, जो विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है, या फिर बात कोई ओर ही है।
अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की रूपरेखा दिन में ही बन गई थी। आधी रात को अचानक अमले को एसडीएम राधेश्याम बघेल के निर्देश मिले कि अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलना है तो आनन-फानन में राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पुलिस का अमला धौंखेड़ा तिराहे पर भैरव मंदिर के पास पहुंचा। इटारसी से पांजराकलॉ तक टीम के लगभग दो दर्जन सदस्यों ने रोड पर आ रहे डंपरों को रोका और रॉयल्टी पूछी। इसी तरह से ओवरलोडेड डंपर के खिलाफ कार्रवाई की। अमले ने गुर्रा रेलवे स्टेशन के पास से भी एक डंपर को जब्त कर रामपुर थाने में खड़ा कराया है।
सभी को सड़क पर रोका
सूत्रों के अनुसार सड़क पर दौड़ रहे डंपर को रोका जिसमें 23 डंपर नहर-पांजराकलॉ तक रोड पर खड़े किए गए। इनकी रॉयल्टी जांच और अन्य कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित किया है। फिलहाल ये डंपर पुरानी इटारसी सूखा सरोवर मैदान पर खड़े किए हैं।
दो खदान पर भी पहुंचे थे
राजस्व और पुलिस के अमले ने सड़क पर दौड़ रहे डंपर के अलावा रेत खदान पर भी जाकर जांच की है। रात को ही मरोड़ा और ग्वाड़ीकला रेत खदान पर पहुंचे अमले को हालांकि खदान पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। माना जा रहा है, सड़क पर हो रही कार्रवाई की खबर खनिज माफिया को लग गई होगी।
ये थे अमले में शाामिल
एसडीएम राधेश्याम बघेल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक राजकुमार पटेल, राजकुमार मालवीय, मदन बारस्कर, पटवारी हितेष पटेल, लोकेश ठाकरे, शेषराज, कुलदीप यादव सहित करीब एक दर्जन पटवारियों और पुलिस विभाग से भी करीब एक दर्जन अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

error: Content is protected !!