राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना

Post by: Manju Thakur

इटारसी। 40 वीं राज्य स्तरीय मास्टर एथलीट प्रतियोगिता केरल में 12 से 14 जनवरी 2020 तक कोच्चि कोर्ट में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में 30 वर्ष से 80 वर्ष के प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश से 56 सदस्यीय टीम आज इटारसी से रवाना हुई। टीम का स्वागत जिला फुटबॉल संघ के दीपक परदेशी ने फूल माला पहनाकर एवं फल वितरण कर बधाई दी। एथलीट प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस, 2000, 5000 मीटर रेस, बाइक रेस, शॉट पुट, जेवलिंग के खिलाड़ी मध्यप्रदेश का नाम केरल में रोशन करेंगे।
प्रतियोगिता के लिए कटनी से टीम के सदस्य टोप बहादुर, हेनरी जोएल, विजेंद्र तिवारी, ईश्वर बागरी, नितिन अशोकराव, माधव सिंह, नवीन बग्गी, संदीप, अभिलाष, सत्यनारायण चौरसिया, धर्मेन्द्र सेन, विनोद उर्फ भोला पहलवान, 10, 11, 12, 13 जनवरी को केरल में एथलीट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के तरफ से नेतृत्व करेंगे। प्रतियोगिता में डिसकस थ्रो, लंबी कूद, ऊंची कूद, 400 मीटर, 800 मीटर रेस में अपना दमखम दिखाएंगे। वरिष्ठ खिलाड़ी कमलेश सेन, फारूक अंसारी, सत्यनारायण, शकील भाई, बिट्टू, मथुरा तिवारी, दिनेश शुक्ला ने टीम को बधाई दी। टीम का स्वागत करने जितेंद्र रैकवार, मनोज मालवीय, सोनू यादव, रवि तुनकमाने, हिमांशु, मितेश बड़ोदिया, शिवा गोस्वामी, सनम खातून एवं अन्य खिलाडिय़ों ने फुटबॉल संघ की तरफ से सभी खिलाडिय़ों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

error: Content is protected !!