राम मंदिर निर्माण हेतु अहिप की बैठक हुई

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद्-राष्ट्रीय बजरंग दल के संगठन विस्तार को लेकर एक बैठक ग्राम मिसरोद तहसील डोलरिया में आयोजित की गई। बैठक में ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु अयोध्या कूच को लेकर 20 अक्टूबर को हजारों कार्यकर्ताओं को संकल्पित करने का आह्वान कर ग्राम में समिति का गठन किया। इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष जगवीर राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राणा, जिला सचिव अभिषेक यादव, जिला सचिव अमित गौर, जिला महासचिव सुन्ना गौर की उपस्थिति में कार्यकारिणी गठित की गई। कार्यकारिणी में सदस्यों को दायित्व सौंपे गए जिसमें हुदेश गौर राष्ट्रीय बजरंगदल तहसील अध्यक्ष, अनिता यादव तहसील ग्राम अध्यक्ष, नेहा गौर, ओजस्विनी महिला परिषद तहसील अध्यक्ष, जितेंद्र गौर तहसील उपाध्यक्ष, सुशील गौर तहसील सचिव, मुकेश गौर तहसील डोलरिया मीडिया प्रभारी, ऋषभ गौर छात्र परिषद ग्राम अध्यक्ष, सन्नी यादव ग्राम सचिव टेमाल, रजत गौर तहसील अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान परिषद, गणेश गौर तहसील उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय किसान परिषद, राजेश यादव तहसील उपाध्यक्ष, शिवकुमार ग्राम सह सचिव, संजय गौर ग्राम सचिव सभी को दायित्व सौंपे।

error: Content is protected !!