राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की जिला बैठक कल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की जिला स्तरीय बैठक कल 10 मार्च, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से देवाशीष मैरिज गार्डन मेहरागांव में होगी। बैठक में प्रदेश संगठन के विशेष आमंत्रित सदस्य, जिला पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, समस्त ब्लॉक एवं तहसील स्तर के पदाधिकारी ग्राम इकाईयों के पदाधिकारी उपस्थिति रहेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी हरपाल सिंह सोलंकी ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से किसान मजदूरों की समस्याओं के विषय में विचार विमर्श करते हुए शासन से निराकरण कराने की पहल की जाएगी एवं राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के सदस्यता अभियान की समीक्षा सहित उपस्थिति एवं विचारणीय बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

error: Content is protected !!