रिटायर्ड बैंककर्मी और साहित्यकार संतोष चौरे का निधन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विपिन परम्परा के कवि संतोष चौरे का आज भोपाल में निधन हो गया। वे लंबे समय तक एक अधिकारी के रूप में बैंक ऑफ इंडिया की इटारसी शाखा में कार्यर रहे। साथ ही नगर की साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों में भी वे निरंतर सक्रिय रहे। उनके देहावसान पर शहर की साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थाओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
अनाहत के संपादक विनोद कुशवाहा तथा मानसरोवर साहित्य समिति के उपाध्यक्ष सतीश पाराशर ने बताया कि राष्ट्रीय कला एवं काव्य मंच, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, मप्र जन चेतना लेखक संघ, मानसरोवर साहित्य समिति, युवा पत्र लेखक मंच, संकल्प, वैचारिक मंच समर समागम, तिरंगा, युवा प्रवर्तक विचार मंच आदि साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थाओं तथा नर्मदांचल परिवार की ओर से जनकवि संतोष चौरे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनका पुण्य स्मरण भी किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!