इटारसी। सिंधी समाज के युवक रितिक पंजवानी को जयपुर में जूनियर गोल्फ प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल मिला है। रितिक का चयन जूनियर गोल्फ के विश्वकप के लिए हुआ है। यह आयोजन इंग्लैंड में होना है।
रितिक की इस उपलब्धि पर आज भारतीय सिन्धु सभा इटारसी के सदस्यों ने उनके घर जाकर उसका और उसके माता-पिता को सम्मानित किया। इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी, युवा अध्यक्ष रिकी वलेचानी, महामंत्री मुकेश खुरानी एवं उपाध्यक्ष गौरव फुलवानी उपस्थित थे।