कुए में गिरकर महिला की मौत

Post by: Manju Thakur

जीप अनियंत्रित होकर पलटी
इटारसी।
नेशनल हाईवे पर तारारोड़ा तिराहे पर एक जीप शाम करीब साढ़े चार बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में जीप चालक को मामूली चोट आयी है। घटना नेशनल हाईवे पर रेत का होना बताया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त जीप मुकेश यादव निवासी खेड़ा की बतायी जा रही है।

कुए में गिरकर महिला की मौत
केसला थाना अंतर्गत ग्राम बोरदारैयत में अपने घर के कुए में गिरकर एक महिला की मौत हो गयी। बताया जाता है कि वह मिर्गी रोग से पीडि़त थी और घटना के वक्त कुए पर पानी भरने गयी थी।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोरदा रैयत निवासी शिवकली पति रामकिशर अखंडे 40 वर्ष आज शाम अपने घर के कुए पर पानी भर रही थी कि उसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह कुए में गिर गयी। कुए में गिरने की आवाज सुनकर घर में सो रहे पति की नींद खुली और उसने ग्रामीणों की मदद से शिवकली को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को सूचना के बाद सरकारी अस्पताल लेकर आए तो चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

error: Content is protected !!