इटारसी। रेलवे कालोनी नयायाड के पास स्थित देसी कलारी के पीछे रहने वाले एक व्यक्ति के यहां बीती रात घुसे चोर नगदी रुपए और गहने तो ले गए, साथ ही उनके यहां पल रहा करीब एक माह का एक कुत्ता भी चुरा ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को देसी शराब दुकान के पीछे रहने वाले तुलसी पूरनकर के मकान में चोरों ने पिछले हिस्से की खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया। घटना के वक्त तुलसी पूरनकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में ही सो रहे थे। उनको घटना की भनक तक नहीं लगी। चोर उनके यहां से एक पेटी और कुछ कपड़े उठा ले गए। पेटी में तीन हजार नगद और पेंट की जेब में चार हजार रुपए रखे होना बताया गया है। इसके अलावा सोने की एक झुमकी भी ले गए हैं। चोर उनके यहां पल रहा एक माह का काले रंग का एक कुत्ते का बच्चा भी उठा ले गए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।