होशंगाबाद। बाबई पुलिस ने एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे रेत माफियाओं के खिलाफ अभियान में जावली खदान से एक जेसीबी जब्त की है। पुलिस के पहुंचते ही जेसीबी चालक भाग निकाला। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन, एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व एवं एसडीओपी अनिल त्रिपाठी के निर्देशन में बाबई थाना प्रभारी शंकर लाल झारिया ने आज फिर जावली रेत खदान से एक और जेसीबी जब्त की है। इस दौरान चालक जेसीबी छोड़कर भाग गया है। पुलिस ने जेसीबी अज्ञात चालक व मालिक के खिलाफ धारा 379,109 आईपीसी 03 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक जीआर रघुवंशी, प्रधान आरक्षक माखन, आरक्षक बबला बटके, प्रभाकर, उपेन्द्र दुबे का सराहनीय योगदान रहा ।