रेलवे स्टेशन को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे स्टेशन को बम से उडऩे की फिर धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने 100 डायल कंट्रोल रूम को काल किया और वहां से सूचना के बाद इटारसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ-जीआरपी और सिटी पुलिस ने घेराबंदी कर दी है। ताजा जानकारी के अनुसार बीडीएस की टीम भी रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी है।
बम की खबर के बाद जीआरपी-आरपीएफ के जवान रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर तलाशी अभियान में जुटे हैं। सिटी पुलिस की टीम भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। जीआरपी-आरपीएफ और पुलिस फोर्स डॉग स्क्वायड टीम के साथ स्टेशन पर चेकिंग कर रही है।

error: Content is protected !!