इटारसी। सरकारी आवास परिसर में अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर रह रहे एक युवक पर आरपीएफ ने मामला दर्ज किया है। आरपीएफ ने यह कार्यवाही बारह बंगला में रेलवे में एसएसई के सरकारी आवास परिसर में झोपड़ी बनाकर रह रहे युवक पर की गई है। आरपीएफ उसे कोर्ट में पेश करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे में एसएसई के बारह बंगला स्थित सरकारी आवास पर झोपड़ी बनाकर गौतम केवट अपनी मां, एक भाई और बहन के साथ रह रहा था। उसके पिता की मौत हो गयी है और मां रेलवे कालोनी में ही घरों में काम करती है। रेलवे अधिकारी ने अपने आवास परिसर में उसे रहने के लिए आउट हाउस में अनुमति दी थी। लेकिन, उन लोगों ने परिसर में ही झोपड़ी बना ली थी। गरीब परिस्थिति के कारण अफसर ने भी उनको रहने दिया था। लेकिन, कुछ दिन बाद इस परिवार का अफसर से ही झगड़ा हो गया तो अफसर ने इसकी शिकायत कर दी और रविवार को शिकायत के बाद आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर उनको बाहर कर दिया है। सूचना है कि कार्यवाही के दौरान कुछ विवाद भी हुआ है। लेकिन, आरपीएफ अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं। आरपीएफ के एसआई अजीत सिंह ने बताया कि गौतम के खिलाफ रेलवे एक्ट के धारा 45, 47 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। जमानतदार मिलने पर युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।