सभी पांचों ब्रांच की शाखाओं ने निकाली रैली
इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की सभी पांचों ब्रांच की शाखाओं ने मंडल सचिव आरके यादव एवं मंडल कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर के नेतृत्व में रेल निजीकरण, केंद्र सरकार के विरोध तथा प्रशासन की मनमानी के विरोध में संघ कार्यालय से रैली निकाली। प्लेटफॉर्म नंबर 1 स्टेशन से होते हुए रैली पार्सल ऑफिस की ओर से जयस्तंभ चौक पहुंची जहां रेल कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की सभी पांचों ब्रांच की शाखाओं ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार की शाम को प्लेटफार्म क्रमांक एम से रैली निकाली जो विभिन्न मार्गों से होकर जयस्तंभ चौक पहुंची। यहां नारेबाजी करके रैली आरएमएस ऑफिस से होते हुए संघ कार्यालय आकर समाप्त हुई। संघ प्रवक्ता जगदीश जुनानिया ने बताया कि, एनएफआईआर के आह्वान पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा 10 जुलाई से 24 जुलाई तक समूचे पश्चिम मध्य रेल में विरोध पखवाड़ा मनाया जा रहा है। रेल कर्मी रेल नहीं बिकने देंगे, हम देश नहीं रुकने देंगे नारे के साथ भारतीय रेल के प्रत्येक क्षेत्र में ठेकेदारी एवं देश के प्रतिष्ठित क्षेत्र, कार्यालय, वर्कशॉप, प्रोडक्शन यूनिट, रिजर्वेशन टिकट चेकिंग, बुकिंग, इंजीनियरिंग विभाग सहित 140 रेलवे स्टेशन, गाडिय़ों का संचालन, प्रिटिंग प्रेस को बंद करना, देश की रेल का संपूर्ण निजीकरण करने और ठेके पर चलाने की साजिश, 13 लाख 25 हजार रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार से रोजी-रोटी छीनने की साजिश एवं रेलवे क्वार्टरों के खस्ताहाल में सुधार ना करने, व नये क्वाटरों का निर्माण ना करने के विरुद्ध मांगों को उठाया जा रहा है। संगठन का कहना है कि हम रेल को बेचने की साजिश को ना काम करने का काम करेंगे।
इस अवसर पर संघ के मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य भगवती वर्मा, सरताज हुसैन, संतोष चतुर्वेदी, अशोक दुबे, मुकेश रैकवार, अभिमन्यु सिंह, हीरामन, पारस यादव, महाकालेश्वर कश्यप, अजय सेन, उमेश चिंचालकर, अजय सिंह, शंकरराव, गणेश प्रसाद, आस्तीन जार्ज, केशव कुशवाहा, पुरुषोत्तम सैनी, पप्पू यादव, अजय सेन, शंकर राव, सुनील लोवंशी, सुनील कुमार, सौरभ गुप्ता, सीके कुशवाहा, कमलेश प्रजापति, विनोद कुमार निगम, अर्जुन ऊंटवार, संजय खरे, प्रमोद प्रजापति, राजेश, आकाश कुमार, गौतम सिंह, मनीष, दिनेश, पूनम, संतोष दुबे, शेख रफीक, यशवंत सोलंकी, राम कुमार,चाल्र्सटन पावेल, निर्मल,भूषण कनौजिया, वेलमुरूगन, अजय कुमार, गुलाब सरोदे, लक्ष्मीनारायण जगदीश, मिलन गुप्ता, रामबाबू,अनिल गुप्ता, बिहार सिंह, नूतन पवार, सुशीलाबाई सहित करीब 200 की संख्या में पदाधिकारी व सदस्य तथा रेल कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे।