इटारसी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने झुग्गी बस्ती निवासी एक महिला को रोजगार के लिए आज सिलाई मशीन प्रदान की। यह मशीन बैग बनाने के काम आएगी जिससे उक्त महिला रोजगार हासिल कर अपने परिवार का गुजारा कर सकेगी।
आज सुबह विस अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने अपने निवास पर न्यास कालोनी स्थित झुग्गी बस्ती निवासी महिला रानी पति नरेन्द्रसिंह भाटिया वार्ड 13 को सिलाई मशीन दी। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष विक्रम तोमर, शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भरत वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।