लगा हितग्राही मूलक योजनाओं का शिविर
इटारसी। शासन की समस्त हितग्राहीमूलक योजनाओं के लिए आज एक शिविर का आयोजन नगर पालिका कार्यालय परिसर में लगाया। शिविर में सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, श्रमिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री केश शिल्पी योजना, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, मुख्यमंत्री हाथठेला एवं रिक्शा चालक योजना, मुख्यमंत्री घरेलू कामकाजी कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में हितग्राहियों को लाभान्वित करने आवेदन लिए। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चले शिविर में कुल 166 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार पाने आवेदन किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय दीक्षित ने दोपहर के बाद शिविर में जाकर हितग्राहियों से मुलाकात की और शिविर की व्यवस्थाएं देखीं।
शिविर के दौरान मुख्मंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत 122 हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हुए जिसमें सब्जी विक्रय, रेडिमेड कपड़ा व्यवसाय, सैलून व्यवसाय, फुल्की ठेला, सेंटिंग, जूता-चप्पल व्यवसाय सहित अन्य व्यवसाय के लिए बैंकों से ऋण पाने आवेदन किये गए। इसी तरह से भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के तहत 34 आवेदन सायकिल अनुदान योजना, दो औजार अनुदान और दो विवाह सहायता के लिए प्राप्त हुए। नि:शक्त रोजगार योजना में कुल छह आवेदन प्राप्त हुए जिसमें फेरी लगाकर कपड़ा बेचने, किराना और अन्य व्यवसाय शामिल हैं।