इटारसी। संपूर्ण विश्व में चल रहे कोरोना संकट में लोग न केवल आर्थिक रूप से परेशान हैं बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान हैं। लोगों को इसी परेशानी और नकारात्मकता से दूर रखने के इटारसी के जाने माने अधिवक्ता दीपक जैन विगत कई दिनों से कुछ न कुछ कार्यक्रम अपने दोस्तों, परिजनों एवं रिश्तेदारों के मध्य कर रहे हैं। सर्वप्रथम श्री जैन ने प्रश्न मंच कार्यक्रम चालू किया, इसको काफी लोगों ने सराहा। इसी श्रंखला में विगत 1 सप्ताह से एक मनोरंजक कार्यक्रम चला रहे हैं जिसके लिए समस्त परिजनों, पूरे भारतवर्ष में बैठे अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों का एक ग्रुप बनाया जिसका नाम दिया लॉक डाउन फन मस्ती ग्रुप। इस ग्रुप में जबलपुर, इंदौर, भोपाल, खंडवा, नरसिंहपुर, इटारसी जगदलपुर, छत्तीसगढ़, राजनाथगांव, छत्तीसगढ़, मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश आदि कई जगह के लोग जुड़े हैं। 40 मिनट से 1 घंटे के इस कार्यक्रम में पूरा परिवार एकत्रित होता है जिसमें घर के बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल हो जाते हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 15 से 20 ऑडियो क्लिप ग्रुप में पोस्ट किये जाते हैं और उस ऑडियो के गीत में जो भी शब्द या सामान आता है। उसे घर में ढूंढ कर,उसके साथ सेल्फी भेजना रहती है। जिसकी सेल्फी पहले आती हैं उसे पुरस्कृत भी किया जाता है। पिछले 1 हफ्ते में 45 परिवारों से प्रारंभ इस कार्यक्रम में आज लगभग 84 परिवार जुड़ चुके हैं जो प्रतिदिन इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
ऋषि कपूर के न रहने पर इस ग्रुप के माध्यम से श्री जैन ने एक टास्क देकर सभी के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रुप में टास्क था कि 40 सेकंड का एक वीडियो ऋषि कपूर की फिल्मों के गीत पर अथवा उनके किसी डायलॉग पर बनाकर भेजें। सभी लोगों ने बहुत मेहनत के साथ ऋषि कपूर के सम्मान में उनके गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया है और घर में रहकर लॉक डाउन का पालन किया है। भरपूर मनोरंजन कर इस विषम परिस्थितियों में भी अपने जीवन को खुशियों के साथ जिया है। इस टास्क में शगुन साड़ी परिवार जबलपुर, हम लोग परिवार जबलपुर, रेडियो जॉकी सारिका नायक का परिवार, रिंकी विनीत जैन जबलपुर, जैन राजनांदगांव छत्तीसगढ़, परिवार गारमेंट्स जबलपुर, सत्येंद्र मेडिकल सतभैया परिवार आधारताल जबलपुर, मास्टर पारस एवं बिटिया अर्चिता जैन मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, श्रीमती सरिता रिंकू जैन जबलपुर, परिवार गारमेंट्स जबलपुर की सभी बहुओं और बेटें, कुमारी आस्था एवं मास्टर श्रेय जैन नरसिंहपुर, कुमारी परी जैन टमाटो गारमेंट जबलपुर और श्रीमती दिव्या एवं दीपक जैन एडवोकेट जैन परिवार इटारसी ने शानदार प्रस्तुति के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई।