इटारसी। फरवरी माह में नयायार्ड में सूदखोरों से परेशान होकर पूर्व पंचायत सचिव के भाई सतीश झिझोरे ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आज उस मामले में पुरानी इटारसी निवासी शार्ट फिल्म के डायरेक्टर नितिन शर्मा और विजय पदमाकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी एसआई नागेश वर्मा ने बताया कि काल डीटेल के आधार पर दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बताया जाता है कि विजय पद्माकर ने सतीश को एक लाख रुपए दिए थे जबकि नितिन से भी उसने पैसे लिए थे। दोनों उस पर पैसे वापस करने के लिए दबाव बना रहे थे। नितिन ने तो उसका वीडियो कैमरा तक अपने पास गिरवी रख लिया था। बता दें कि नितिन को अभी तीन दिन पूर्व भी पुलिस ने एक पत्रकारा को धमकाने के आरोप में हिरासत में लिया था। हालांकि बाद में उसे उस मामले में जमानत मिल गई थी।