इटारसी। नगर पालिका ने बारिश के दौरान शहर के निचले इलाकों में बाढ़ के पानी से बचाव के लिए नाले-नालियों की सफाई शुरु कर दी है। नगर पालिका का स्वच्छता विभाग युद्ध स्तर पर नाले-नालियों की सफाई में जुट गया है। स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी ने बताया कि यह अभियान लगातार बारिश के समीप आने तक चलेगा।
आज सफाई अमले ने न्यास कालोनी के भूमिगत निकासी को सुचारू बनाए रखने सभी चैंबर्स की सफाई प्रारंभ करायी। न्यास में छोटे-बड़े सभी मिलकर आधा सैंकड़ा से अधिक चैंबर हैं, जिनकी सफाई आज से प्रारंभ हुई। इससे पहले नपा ने पुलिस थाने के पास से न्यास कालोनी तक आने वाले बड़े नाले की सफाई करायी थी। बारिश का मौसम शुरु होने में अब महज डेढ़ का का समय है। 15 जून तक मानसून आने की तारीख होती है। नगर पालिका ने बारिश में शहर की सड़कों, निचले इलाकों, मैदानों पर पानी न भरे इसके लिए बारिश पूर्व नालों की सफाई प्रारंभ की है।
इन हिस्सों में भर जाता पानी
बारिश के दौरान सोनासांवरी नाका क्षेत्र, पुलिस कालोनी, पुरानी इटारसी के काबड़ मोहल्ला, सनखेड़ा नाका क्षेत्र, बंगलिया, बंबईवालों की चाल, नाला मोहल्ला, अवाम नगर, सहित करीब एक दर्जन क्षेत्रों में पानी भर जाता है जो सफाई नहीं होने से घंटों भरा रहता है। इस पानी को जल्द से जल्द बाहर निकालने नालों की सफाई जरूरी होती है। नपा इसी स्थिति से बचाने हर वर्ष बारिश के पूर्व सभी नाले-नालियों की सफाई कराती है।
बाहरी नाले भी करते परेशान
बारिश के दौरान शहर के पूर्व, पश्चिम, उत्तर दिशा से निकलने वाले पहाड़ी नाले काफी परेशान करते हैं। इन नालों में पानी बढऩे से पुरानी इटारसी, बंगलिया, पीपल मोहल्ला, अवाम नगर, न्यास कालोनी, सोनासांवरी नाका क्षेत्र, बारह बंगला, ठंडी पुलिया के आसपास का क्षेत्र और नाला मोहल्ला, मालवीयगंज का बूढ़ी माता मंदिर वाला क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित होता है। नपा सोमवार से इन सभी नालों की सफाई का कार्य मशीनों से प्रारंभ कराएगी।
इनका कहना है…!
बड़े-छोटे सभी नालों की सफाई का काम प्रारंभ किया है। आज न्यास कालोनी के चैंबर्स भी साफ कराने प्रारंभ किए हैं। सोमवार से शहर के बाहर से गुजरने वाले नालों की सफाई मशीनों से करायी जाएगी।
एसके तिवारी, हेल्थ आफिसर