इटारसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की सहमति से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष रणदीप सिंह सूरजेवाला एवं मीडिया विभाग की संयोजक सुश्री प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रदेश कांग्रेस में प्रवक्ता एवं मीडिया पैनेलिस्ट की सूची जारी की है। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजकुमार केलू उपाध्याय को मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता (पैनेलिस्ट) के रूप में नियुक्त किया है।
ज्ञात रहे कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा पूर्व में टैलेंट सर्च के माध्यम से प्रवक्ताओं, मीडिया पैनेलिस्ट, रिसर्च, क्रिएटिव व प्रोडक्शन हेतु साक्षात्कार कर चयन किया था। मीडिया विभाग के प्रभारी मानक अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नरेंद्र सलूजा को पूर्व में ही मीडिया से समन्वय हेतु समन्वयक के रूप में जिम्मेदारी सौंप दी थी। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इटारसी निवासी राजकुमार केलू उपाध्याय को प्रवक्ता(पैनेलिस्ट) नियुक्त किया गया है।