होशंगाबाद। जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने रक्षित केंद्र होशंगाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया।
शुक्रवार को सुबह 8 बजे रक्षित केंद्र के परेड ग्राउंड पर रक्षित निरीक्षक जगदीश पाटिल द्वारा सलामी दी। पुलिस अधीक्षक श्री सक्सेना द्वारा परेड के निरीक्षण के दौरान अच्छी वेशभूषा धारण करने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंशा एवं नियमानुसार वर्दी धारण न करने वाले कर्मचारियों निंदा के दंड से दंडित किया। दौरान बलवा परेड का निरीक्षण कर बलवा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां से अवगत कराया।
वाहन शाखा के निरीक्षण के दौरान वाहनों के अच्छे रखरखाव एवं अच्छा माइलेज देने की समझाइश दी। बम डिस्पोजल स्कॉट के उपकरणों का निरीक्षण किया। उपरांत पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों जनसंवाद लिया, जिसमें पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।