इटारसी। आज जिले भर के विद्युत इंजीनियर और कर्मचारियों ने होशंगाबाद में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें पिछले दिनों विद्युत इंजीनियर के साथ हुई मारपीट की घटना पर विरोध जताते हुए आरोपी पार्षद लोकेश गोगले उसके भाई योगेश एवं अन्य लगभग 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में इन लोगों को आरोपी बताते हुए कहा है कि 33/11 केवी फेफरताल उप केंद्र के अंदर इन लोगों ने अनाधिकृत रूप से पहुंचकर ड्यूटी ऑपरेटर जितेंद्र भूमरकर को गाली दी। लोकेश गोगले ने उप केंद्र से निकलने वाले सभी चालू फीडर को ऑपरेटर से बंद करने को कहा। आपरेटर ने फीडर बंद करने से इनकार किया तो लोकेश गोगले ने सारे फीडर स्वयं ही बंद कर दिए। इसके उपरांत कनिष्ठ यंत्री करण लाल संत ने ऑपरेटर जितेंद्र भूमरकर से फोन पर पूछा कि लाइन क्यों बंद है तो आपरेटर ने बताया कि पार्षद लोकेश गोगले एवं अन्य लोगों ने सब स्टेशन के अंदर घुसकर बिजली बंद कर दी है। इसके उपरांत करण लाल संत उपकेंद्र पर बंद लाइनों की जानकारी लेने पहुंचे तो पार्षद गोगले ने गालियां देते हुए उनसे मारपीट की और उप केंद्र से बाहर निकाल कर उनके छोटे भाई ने भीड़ के साथ बुरी तरह मारा जिससे कि उन्हें गंभीर चोट आई। डायल हंड्रेड के माध्यम से उन्हें थाने ले गए। साथ ही सभी फीडर चालू कराए गए। अधिकारियों के साथ हुई मारपीट की घटना से समस्त कर्मचारी और अधिकारी पूरे मनोबल के साथ कार्य करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। यदि विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं की गई तो समस्त विद्युत कर्मचारी और अधिकारी आगामी समय में निर्बाध विद्युत सप्लाई देने में सक्षम नहीं हो पाएंगे।