विधायक ने किया टूटी सड़क का निरीक्षण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर में पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़ी जा रही पक्की सीमेंट सड़कों से नागरिकों की नाराजी बढ़ रही है। इसी तरह की शिकायत पुरानी इटारसी क्षेत्र से मिलने पर गुरुवार को विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने क्षेत्र का दौरा कर सड़क का निरीक्षण किया और नगर प्रशासन से बात करने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों से नगरपालिका द्वारा पानी की पाइपलाइन के लिए सड़कों को खोदा जा रहा है, इससे परेशान होकर रहवासियों ने विधायक से शिकायत की थी। इस विषय को ध्यान में रखते हुए विधायक डॉ. शर्मा ने पुरानी इटारसी सुदामा मैरिज हाल के आसपास तोड़ी जा रही रोड का निरीक्षण कर यहां के निवासियों से मुलाकात की और त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!