इटारसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेंटर फार ह्युमन वेलफेयर मंगला रिसर्च सोसायटी के तत्वावधान में स्वसहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से शंकर मंदिर जबलपुर गेट के पास बंगलिया में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने पर्यावरण को बचाने वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ की शपथ ली।
कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री ममता मालवीय, मुमताज बी, अनिता सेनी, अर्चना विश्वकर्मा एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं ने सहयोग प्रदान किया। संस्था के निदेशक अजय मंजारिया ने बताया कि पर्यावरण को बचाने हर व्यक्ति को व्यक्तिगत योगदान देना होगा। आज जो प्रकृति का जो संतुलन बिगड़ गया है उसके लिये हम सब जिम्मेदार हैं। तेजी से कटते हुए जंगल, प्राकृतिक साधनों का अंधाधुंध दोहन, प्लास्टिक का अति प्रयोग, इस सब के जिम्मेदार हैं। हमें अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसे रोकना होगा। यह काम सिर्फ सरकार अकेले का नहीं है। हर नागरिक को आगे आ कर प्रकृति को बचाना होगा, तभी हमारी आने वाली पीढिय़ां सुरक्षित रह पायेंगी।