असंगठित श्रमिकों को लाभान्वित करने होंगे कार्यक्रम

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी सातों ब्लाक में एक साथ 13 जून को असंगठित श्रमिकों को लाभान्वित करने कार्यक्रम होंगे। कलेक्टर प्रियंका दास की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के रेवा सभाकक्ष में हुई समीक्षा बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना अंतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिया जाना है। डीएचओ को निर्देशित किया कि वे प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की ब्लॉक वार सूची जनपद पंचायतो के सीईओ को उपलब्ध कराएं ताकि असंगठित श्रमिको की सूची से इनका मिलान किया जा सके। एक अप्रैल के बाद जिन असंगठित मजदूरो की मृत्यु हुई है उनके परिवारों को अंत्येष्टि सहायता योजना का लाभ मिलेगा।
कलेक्टर ने कहा कि असंगठित श्रमिकों को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने सहायता दी जानी है। सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया कि एनआरएलएम के अंतर्गत गृह उद्योग एवं अन्य लघु उद्योगों हेतु ऋण देने प्रकरण बनाकर बैंको को प्रेषित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवीन लक्ष्यों के अंतर्गत स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को उक्त खंडस्तरीय कार्यक्रमों में प्रदान करें। उप संचालक सामाजिक न्याय को पात्र हितग्राहियों को व्हील चेयर, ट्रायसायकिल, एमआर किट आदि वितरित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ विजय सिंह, जिला पंचायत के सीईओ पीसी शर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!