शासकीय कर्मियों का अवकाश प्रतिबंधित

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कार्यरत समस्त अधिकारी, कर्मचारियों के हर प्रकार के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
जारी आदेश के अनुसार अवकाश के दिनो में भी जिले के सभी कार्यालय नियत समय पर ही खुलेंगे, जिसमें एक कर्मचारी निर्वाचन से संबंधित डाक प्राप्त करने हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी को शासकीय कार्य से भी मुख्यालय से बाहर जाना हो तो कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। आदेश की अव्हेलना करने वाले कर्मियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!