इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल साईं विद्या मंदिर में आज शिक्षक दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। वर्ष भर अपनी मेहनत से बच्चों के भविष्य को संवारने वाले शिक्षक आज सिर्फ एक दिन अपने विद्यार्थियों के साथ उनसे सम्मान पाकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
साईं विद्या मंदिर स्कूल में आज कुछ एसा ही माहौल था जिसमें बच्चों ने आज न सिर्फ शिक्षकों के सम्मान में कई रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये बल्कि शिक्षकों के मनोरंजन के लिए उन्हें कई रोचक खेलों में शामिल किया जैसे म्यूजिकल डबल डेकर चेयर रेस, चेन मेंकिंग विथ् संफटी पिन्स एण्ड रबर,पिकिंग थर्माकॉल ग्लास विथ बेलून, स्ट्रॉ एण्ड स्ट्रॉ, इनसर्ट स्ट्रॉ इन स्टिक,बिल्डिंग ऑफ मार्बल एण्ड पोलो जैसे कई रोचक खेलों का आयोजन किया।
इस अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षकों को पुष्प तथा ग्रीटिंग्स भेंट किये तथा स्कूल प्रबंधन आलोक गिरोटिया और समिति कोषाध्यक्ष मनीषा गिरोटिया द्वारा शिक्षकों व समस्त कामगारों को उपहार प्रदान किये गये। संचालन कक्षा 8 के विद्यार्थियों सानिया सीरवानी, और रिशिका राजपूत ने किया।