राष्ट्रीय गौसेवा संघ को मिला सम्मान

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में दिशा वेलफेयर सोसायटी व अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा रक्तदान, थैलेसीमिया व नेत्रदान जागरूकता के अभियान चलाया। इस मौके पर मध्यप्रदेश रक्तदान ग्रुप के होशंगाबाद से गजेन्द्र चौहान, डॉ बसंत जोशी, शशांक राजपूत इटारसी, मनोज गोहिला की टीम को सम्मानित किया गया। गज्जू चौहान गौसेवा व मानव सेवा काफी साल से कर रहे है उनके साथ जिले व प्रदेश भर के सेकड़ो रक्तदाता व गौ सेवक जुड़े हुए है।

error: Content is protected !!