इटारसी। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आज सुबह यहां नई गरीबी लाइन स्थित प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्यों ने भगवान की बारात और कलश यात्रा निकाली। एक वाहन में भगवान शिव और माता पार्वती की झांकियां सजायी थीं तो रथ में शिव पार्वती के प्रतीक बनाकर बिठाया था। महिलाएं सिर पर कलश रखे पीछे-पीछे चल रही थीं। बारात में शिव-पार्वती एवं मां दुर्गा के रूपों की सुन्दर झांकी थी।
बारात एवं कलश यात्रा सुबह नई गरीबी लाइन से प्रारंभ हुई और एमजीएम कालेज चौराह, पुराना बस स्टैंड, लाइन क्षेत्र होकर बाजार, जयस्तंभ चौक होकर मुख्य मार्गों से वापस नई गरीबी लाइन आयी। जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया और झांकियों के दर्शन किए।