शिशु वाटिका के वार्षिकोत्सव में रंगारंग प्रस्तुति

शिशु वाटिका के वार्षिकोत्सव में रंगारंग प्रस्तुति

इटारसी। सरस्वती शिशु मंदिर नागपुर कलॉ में शिशु वाटिका के रंगमंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर, पुरानी इटारसी एवं नागपुर कलॉ ऑर्डिनेंस फैक्टरी मार्ग के द्वारा शिशु वाटिका का वार्षिक उत्सव आयोजित किया जिसमें पुरानी इटारसी, आर्य नगर, मालवीयगंज और नागपुरकलॉ के शिशु वाटिका के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्या भारती की योजना अनुसार नर्सरी, केजी 1और केजी 2 के बच्चे शिशु वाटिका के अंतर्गत आते हैं तथा इसे एक स्वतंत्र विद्यालय माना जाता है। वाटिका के 12 मुख्य विषयों में एक रंगमंच द्वारा शिशुओं को सामुहिक नृत्य, अभिनय आदि के लिये प्रोत्साहित किया जाता है। शिशु मंदिरों की चारों इकाइयों के बच्चों के रंगमंचीय प्रदर्शन ने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष जनपद सदस्य अजय महालहा, अतिथि सरपंच जयनारायण परते, मुख्य अतिथि विक्रम राजपूत थे। इस अवसर पर अजय महालहा ने नागपुरकलॉ की शिशु वाटिका इकाई को झूले और फिसलपट्टी देने की घोषणा की। साथ ही चारों शिशु वाटिका की शिक्षिकाओं एवं प्राचार्यों स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग समन्वयक सुनील दीक्षित, प्राचार्य मुकेश कुमार शुक्ला, प्रताप सिंह राजपूत, नर्मदा प्रसाद मालवीय एवं समस्त आचार्य और शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!