इटारसी। चुनाव आयोग के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर में सरकारी संपत्ति, सार्वजनिक शासकीय जमीन पर लगे होर्डिंग पोस्टर एवं बिजली के खंभों पर लगे बैनर, पोस्टर हटाने की कार्रवाई शहर में चल रही है।
जिला दंडाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर राजस्व अमले एवं नगर पालिका ने पहले दिन करीब नब्बे होर्डिंग्स और पोस्टर निकाले। यह कार्रवाई आगामी दिनों में भी निरंतर चलेगी।
बताया गया है कि यह आदेश मध्यप्रदेश सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है। टीम में नायब तहसीलदार एनपी शर्मा, आरआई, पटवारी, नगर पालिका के उपयंत्री सहित अन्य कर्मचारी शामिल हंै।