श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 799 प्रवासी श्रमिक पहुंचे इटारसी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। महाराष्ट्र से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए निकले श्रमिकों को आज यहां इटारसी पहुंचने पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बसों से उनके जिले के लिए रवाना किया। श्रमिकों को नगर पालिका ने बसों में बिठाने से पहले भोजन के पैकेट्स, पानी की बोतलें प्रदान कीं। ये श्रमिक आज दो अलग-अलग ट्रेनों से इटारसी पहुंचे थे।
पहली श्रमिक स्पेशल 01975 पुणे-जबलपुर ट्रेन से प्रदेश के 20 जिलों के 273 प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र से आज प्रात: 4:30 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचे। दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रदेश के 15 जिलों के 526 प्रवासी श्रमिक कोलापुर महाराष्ट्र से दोपहर 1 बजे इटारसी स्टेशन पर पहुंचे। इस तरह कुल 799 प्रवासी श्रमिक इटारसी स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन इटारसी में श्रमिकों की हैल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा भोजन के पैकेट, नाश्ता, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं हेतु सभी व्यवस्थाएं की गई फिर जिला प्रशासन ने श्रमिकों को विशेष बस से उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया। घर वापस लौट रहे श्रमिकों ने अपनी खुशी जाहिर की एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया।
उल्लेखनीय है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लौट रहे प्रवासी श्रमिको की सुविधाओं एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए श्रमिकों में अलीराजपुर के 3, बड़वानी के 13, बुरहानपुर के 19, इंदौर के 5, खरगोन के 3, अशोकनगर का 1, दतिया के 10, गुना का 1, ग्वालियर के 19, शिवपुरी के 10, भिंड के 75, मुरैना के 71, भोपाल के 4, रायसेन का 1, विदिशा के 6, बैतूल के 16, मंदसौर के 2, रतलाम के 4, हरदा के 9, देवास का 1 श्रमिक शामिल है। इसी तरह दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में आए प्रवासी श्रमिकों में बड़वानी के 52, इंदौर का 1, खंडवा के 20, खरगोन के 27, दतिया के 31, ग्वालियर के 13, शिवपुरी के 30, भिंड के 63, मुरैना के 121, भोपाल के 6, रायसेन के 54, सीहोर के 13, बैतूल के 82, हरदा के 3, रतलाम के 10 श्रमिक शामिल हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!