श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए सजा बाजार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शनिवार को श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बाजार में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर भगवान को सजाने-संवारने की सामग्री बिकने के लिए दुकानों में सज गई हैं।
आपके कान्हा को उनके जन्मोत्सव पर संवारने के लिए बाजार में श्रंगार सामग्री आ चुकी है। बाल गोपाल के जन्म के बाद उनके श्रंगार के लिए इत्र, कान्हा के पीले और रंगीन वस्त्र, बांसुरी, मोरपंख, गले के लिए वैजंतीमाला, सिर के लिए मुकुट, हाथों के लिए कंगन, झुलाने के लिए झूले बाजार में आ चुके हैं। कीमत भी आपकी पहुंच में है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए सजी दुकानों में दस रुपए से कीमत प्रारंभ हंै। आपकी जेब के मुताबिक चीजें आप खरीद सकते हैं। श्री कृष्ण का आसन, बिस्तर के अलावा यदि आप उनको आधुनिकता के रंग में रंगना चाहते हैं तो फिर चश्मा और कई आधुनिक चीजें भी बाजार में उपलब्ध हैं। दुकानदार भूपेन्द्र चौकसे और प्रभा का कहना है कि हर खरीदार के आर्थिक क्षमता अनुसार उनके यहां चीजें उपलब्ध हैं।

मंदिरों में होंगे अनेक कार्यक्रम
श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी का पर्व प्रमुख मंदिरों में श्रद्धा से मनाया जाएगा। श्री द्वारिकाधीश मंदिर एवं ग्रामीण अंचल मेहरागांव के श्री राधाकृष्ण मंदिर में 24 अगस्त, शनिवार को जन्म अष्टमी पर धार्मिक आयोजन होंगे। मंदिरों में इसकी तैयारियां चल रही है।
श्री द्वारिकाधीश मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी चल रही है। वैष्णव सम्प्रदाय अनुसार अष्टमी तिथि शनिवार को प्रात:काल से प्रारंभ हो रही है। इसलिए जन्म अष्टमी का पर्व इसी दिन मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी सुधीर शर्मा ने बताया मंदिर में प्रात:काल ठाकुर श्री द्वारिकाधीश का अभिषेक होगा। भोग आरती के बाद पट बंद किये जाएंगे। शाम को 4 बजे से यहां मनोरम झांकी सजायी जाएगी और भक्त भगवान के दर्शन करेंगे। मध्य रात्रि के ठीक 12 बजे प्रभु के जन्म लेते ही गर्भग्रह के पट खोले जाएंगे।
श्री राधाकृष्ण मंदिर मेहरागांव में भी इसी तरह से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी द्वारिकाप्रसाद शर्मा एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष व सरपंच जितेन्द्र पटेल ने बताया कि शनिवार को श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी के दिन ही प्रात:काल श्रीराम सप्ताह संकीर्तन की स्थापना होगी। यह संकीर्तन समारोह सप्ताह भर चलेगा। इसमें आसपास के गांवों के साथ ही हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, नरसिंहपुर आदि जिलों के पुरुष और महिला भजन मंडल भी शामिल होंगे।

error: Content is protected !!