इटारसी। श्री देवल मंदिर काली समिति के तत्वावधान में हुए श्रीराम विवाहोत्सव सह सामूहिक विवाह के अंतर्गत मां के बेटे जागरण समिति के भजन गायकों ने भक्तिगीतों का ऐसा समा बांधा कि मां के भक्त बेटे झूम उठे। देवी जागरण ग्रुप मां के बेटे के संचालक आलोक शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई गणेश वंदना से देवी जागरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
आलोक शुक्ला ने मेरा भोला है भंडारी, रामजी की निकली सवारी, रामचरित चौपाइयों को लयबद्ध करके ए मेरे दोस्त लौटकर आ जा को गाया। इसी दौरान देवी भजन गायिका वीणा राजपूत ने सीताराम दरश रस बरसे, लाल लंगोटा हाथ में सोटा, मेरे राम जी आये है, राम कहानी सुनो रे की प्रस्तुति दी। अन्य गायकों में पवन शुक्ला, शिवा माथनकर, प्रदीप प्रजापति और दीपक थे। जबलपुर से आये पुनीत लांझे के ग्रुप के सदस्य आकाश, अंशुल ने मोर नृत्य, राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती, माता महाकाली की जीवंत झांकियों की प्रस्तुति दी जिसमें राम-सीता बनी आन्या, काव्या शुक्ला और हनुमान जी झांकी ने सबका मन मोह लिया। वादकों में हितेश, सूरज, नारायण, योगेश, बब्लू, शुभम और अनुज ने संगत दी। देर रात चले इस जागरण में बरातियों और समिति के सदस्यों ने भजनों का भरपूर आनन्द लिया। आज के देवी जागरण में हैदराबाद में जलाकर मारी गई वेटनरी डॉक्टर को मां के बेटे जागरण समिति और सभी उपस्थित जनसमूह ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी।