इटारसी। नन्हें पांव जब थिरके तो श्री अग्रवाल भवन का सभागार तालियां की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। कुछ नौनिहालों की विचित्र वेशभूषा देखकर जहां उपस्थित सामाजिक बंधुओं की हंसी छूट गईं तो कुछ बच्चों ने अपनी वेशभूषा से कुछ संदेश भी समाज को दिए।
अवसर था, श्री तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में श्री अग्रसेन महाराज की जयंती समारोह के अवसर पर हो रहे आयोजनों के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम और विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता का। कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल भवन में किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक चंद्रकांत अग्रवाल और सहसंयोजक दीपक हरिनारायण अग्रवाल थे। आयोजन समिति में अंशु अश्विनी अग्रवाल, सुनीता राजेश अग्रवाल, प्रीति प्रशांत अग्रवाल और रेणु शैलेष अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल शिल्पी, अनिल मित्तल, मनीष रामजीलाल अग्रवाल, सोमनाथ अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, संजय हरगोविंद अग्रवाल, प्रियंक गोयल, नितांत गुप्ता, कृष्णकांत अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल और संदेश अग्रवाल शामिल थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम व विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता 8 अक्टूबर को भी आयोजित की जाएगी।