इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कडडग़ंज में 13 नवंबर, मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है।
धार्मिक आयोजन भी चुनाव आचार संहिता में आने के कारण अन्नकूट का समय सांयकाल 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही रखा गया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव प्रवीण अग्रवाल बबलू, कोषाध्यक्ष दीपक जैन एवं मंदिर के पुजारी पं. सत्येन्द्र पांडेय एवं पीयूष पांडेय ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में अन्नकूट का प्रसाद लेने की नागरिकों से अपील की है।