इटारसी। श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट उत्सव मनाया गया। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक ने भगवान गोवर्धन की पूजा-अर्चना की। भगवान को भोग लगाने के बाद शाम 6 बजे से यहां प्रसाद वितरण शुरु किया गया जो समाचार लिखे जाने तक जारी है।
श्री द्वारिकाधीश युवा मंडल के विपिन चांडक ने बताया कि हर वर्ष दीपावली के दूसरे दिन यह आयोजन मंदिर परिसर में होता है। इसमें बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। आज के कार्यक्रम में मंदिर समिति और युवा मंडल के सदस्यों शैलू अग्रवाल, अभिषेक सोनी, सचिन मालवीय, अर्पण माहेश्वरी, आलोक गुप्ता सहित पूरी टीम प्रसाद वितरण में सहयोगी है। बड़ी संख्या में भक्त यहां प्रसाद ग्रहण करने पहुंच रहे हैं।