इटारसी। विशिष्टादैत मत के प्रसारक आदि शेष अवतार श्री रामानुज स्वामी जी का सहस्त्राब्दी समारोह का तीन दिवसीय आयोजन आज से बैंक कालोनी के सामने स्थित मैदान पर प्रारंभ किया गया।
श्री श्री 1008 स्वामी श्री सुदर्शनाचार्य एवं स्वामी श्री रामकृष्णाचार्य के सानिध्य में प्रारंभ हुए सहस्त्राब्दी समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा अध्य्क्ष सीताशरण शर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी रामकृष्णा एवं रायपुर से आए श्याम कावरा के उद्बोधन से हुआ।
इस अवसर पर दोपहर में श्री रामानुज स्वामी का प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में सुदूर दक्षिण से आए तमिल विद्वानों ने स्त्रोत पाठ, अर्चना एवं पूजन किया। दोपहर में ही स्वामी सुर्दर्शनाचार्य के कर कमलों से चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन भी हुआ। उत्सव श्रंखला में मंगलवार 2 मई को श्री रामानुज स्वामी के अवतार एवं वैभव को प्रकाशित करने वाली नृत्य नाटिका श्री रामानुज वैभवम् का मंचन रात्रि 8 बजे से होगा।