इटारसी। न्यास कालोनी में फर्जी प्लाट 81-ए की रजिस्ट्री घोटाले में गिरफ्तार निलंबित सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पांच लाख रुपए जमा करने की शर्त पर जमानत मंजूर की।
श्रीवास्तव के अधिवक्ता ऐश्वर्य पार्थ साहू ने बताया कि संजीव श्रीवास्तव की जमानत याचिका मंजूर कर ली गई है। उनके जमानत आदेश भी हो गये हैं। अब जैसे ही जमानत आदेश मिलेंगे और यह राशि जमा कर दी जाएगी तो संजीव श्रीवास्तव की जेल से रिहाई हो जाएगी।