सपरिवार भोपाल गए थे, लौटकर देखा तो टूटा था घर का कुंदा

Post by: Manju Thakur

सीआरपीएफ जवान के घर से चोर उड़ा ले गए 90 हजार का माल
इटारसी। न्यास कालोनी में रहने वाले सीआरपीएफ के एक जवान के घर से चोर दरवाजे का कुंदा उखाड़कर करीब नब्बे हजार का माल साफ कर गए। घटना के दौरान परिवार भोपाल गया हुआ था। वापस लौटे तो घटना का पता चला। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ में विजयवाड़ा में पदस्थ जवान नरेन्द्र सिंह सोलंकी का परिवार पत्नी सुमन और बच्चे न्यास कालोनी में रहते हैं। वे छुट्टी पर इटारसी आए थे और परिवार के साथ 29 दिसंबर को शाम 3 बजे घर में ताला लगाकर भोपाल गए थे। जब वे 2 जनवरी की शाम 6 बजे घर लौटे तो सामने के दरवाजे का कुंदा टूटा था। भीतर जाकर देखा तो अलमारी का लॉकर भी टूटा था।
ये था लॉकर में
लॉकर में नरेन्द्र सोलंकी की पत्नी सुमन के जेवर में एक सोने का हार, एक जोड़ कान के टाप्स, एक जोड़ी झुमकी, एक पांचाली, मंगलसूत्र, एक अंगूठी, चांदी के तीन सिक्के, दो जोड़ी चांदी की पायजेब, एक करदोना तथा एटीएम कार्ड सहित कुल 90 हजार कीमत के जेवर थे, जो चोरी हो गए हैं।
पड़ोस में पता नहीं चला
जहां सीआरपीएफ जवान नरेन्द्र सिंह सोलंकी रहते हैं, पड़ोस में उनके चाचा भी रहते हैं। घटना जब हुई, किसी को पता भी नहीं चला। चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि पड़ोसी तक को इसकी जानकारी नहीं लगी। जवान ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि किसी ने भी घटना होते नहीं देखी है।

error: Content is protected !!