सभा की तैयारी अंतिम चरण में, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बुधवार 1 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की सभा के लिए रेलवे मैदान पर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। लगभग दो हजार सुरक्षा कर्मी मैदान पर आ चुके हैं, जिन्हें उनके आला अधिकारी ड्यूटी समझा रहे हैं। मंच का काम पचास फीसदी से अधिक हो चुका है। इधर रेलवे स्टेशन पर भी प्रधानमंत्री की सभा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में चौकसी बरतना शुरु कर दिया है। मेटल डिटेक्टर से यात्रियों के बैग आदि की जांच की जा रही है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी को सुनने आने वाली जनता के लिए भी गर्मी को देखते हुए खासे इंतजाम किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि 1 मई को तापमान करीब 44 डिग्री सेल्सियश रहने वाला है। मंच के सामने वीआईपी के लिए डोम तैयार हो चुका है जिनमें एक सैंकड़ा के करीब पंखे लगाए गए हैं। इसके अलावा आमजन की बैठक व्यवस्था भी कवर्ड रहेगी ताकि धूप से बचाव हो सके। यहां पंडाल को ठंडा रखने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
it29419 9
इन व्यवस्थाओं पर फोकस
मैदान पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। पूरे मैदान को आठ ब्लाक में बांटा जा रहा है और हर एक ब्लाक में वहां बैठने वालों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की जाएगी साथ ही डस्टबिन भी रखे जाएंगे ताकि पानी के खाली पाउच उनमें डाले जा सके। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी के अधिकारी दो दिन से यहां डेरा डाले हुए हैं। श्वान दल सभास्थल के चप्पे-चप्पे पर तलाशी कर रहा है तो सभा स्थल के इर्दगिर्द की सड़कों पर भी तलाशी चल रही है। मैदान पर अस्थायी पुलिस चौकी तैयार की गई है जिसमें गनमेन हर समय मौजद है। मंगलवार को यहां आमजन का प्रवेश लगभग बंद कर दिया जाएगा। एसपीजी के एआईजी पुलिस अधीक्षक सीएल छारी, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एएसपी घनश्याम मालवीय के साथ ही स्थानीय पुलिस अधिकारी लगातार आयोजन स्थल पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। आयोजन स्थल पर आमजन के लिए भी चिकित्सा व्यवस्था रहेगी ताकि तेज गर्मी में किसी को परेशानी हो तो तत्काल उपचार मिल सके। यहां मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है। मंच, पार्किंग, गेट व्यवस्था, पेयजल, ब्लाक व्यवस्था, वाहन व्यवस्था के लिए भाजपा की बैठकों में पार्टी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी तय हो चुकी है जो प्रशासन और सुरक्षा बलों के साथ तालमेल करते हुए काम करेंगे।
पंडाल में रहेगी ठंडक
सभा स्थल पर बना पंडाल गर्मी में जनता को ठंडक प्रदान करेगा। दरअसल, पंडाल के ऊपर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव चलता रहेगा जो पंखों के जरिए ठंडी हवा देगा। मंच पर एयर कंडीशनर लगाए जा रहे हैं। तेज गर्मी और वर्तमान में चल रही गर्म हवाओं से प्रधानमंत्री को सुनने आने वालों को बचाने आयोजन स्थल पर काफी व्यवस्थाएं रहेंगी ताकि वे प्रधानमंत्री का भाषण निश्चिंत और मौसम से बिना परेशान हुए सुन सकें।
आठ गेट से होगा प्रवेश
प्रधानमंत्री की सभा स्थल में प्रवेश के लिए आठ गेट बनाए गए हैं। इनमें प्रथम दो गेट वीवीआईपी और वीआईपी के लिए रहेंगे। शेष गेट से पार्टी कार्यकर्ता और आमजनता को प्रवेश दिया जाएगा। सभा स्थल के भीतर जाने से पूर्व गेट पर ही सख्त चैकिंग होगी ताकि लोग अनपेक्षित चीजें भीतर न ले जा सकें। हर गेट पर पुलिस आमजन की चैकिंग करेगी और संतुष्ट होने के बाद ही सभा स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
मंच से करीब अस्सी फुट दूरी
प्रधानमंत्री के मंच से आमजन की काफी दूरी रहेगी। मंच के सामने वीआईपी, पत्रकार, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा पार्टी कार्यकर्ता रहेंगे। इसके बाद आमजन के लिए कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी। आमजन को सभा स्थल पर किसी प्रकार की परेशानी से बचना है तो वे प्रयास करें कि अपने साथ ऐसा कुछ न ले जाएं जिससे उनको जांच के बाद बाहर ही रोक दें। चूंकि वहां पानी की व्यवस्था रहेगी अत: बोतल आदि ले जाने से बचें।

error: Content is protected !!