इटारसी। आबकारी टीम इटारसी ने सोमवार को सुबह शहर के गरीबी लाइन और नाला मोहल्ला क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान के तहत ड्रमों तथा कुप्पियों में भरकर, छिपाकर रखा साढ़े बारह सौ किलो महुआ लाहन, 35 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब एवं देसी प्लेन के 18 पाव जब्त कर दो प्रकरण दर्ज कर मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर कलेक्टर होशंगाबाद के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी अशोक राय के मार्गदर्शन में इटारसी आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में सोमवार को सुबह टीम आबकारी ने गरीबी लाइन और नाला मोहल्ला क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया और इस दौरान टीम को यहां भारी सफलता भी मिली। सर्चिंग के दौरान टीम ने नालियों में फर्शियों के नीचे छिपाकर रखा महुआ लाहन बरामद किया जो प्लास्टिक की कुप्पियों में भरकर रखा था। इधर नाला मोहल्ला में टीम ने नाले किनारे छिपाकर जमीन में गाड़कर रखी प्लास्टिक की ड्रमों को खोज निकाला और बाहर निकालकर नष्ट किया।
इस पूरी कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक राजेश साहू, प्रधान आरक्षक केके चौरे, आरक्षक मदन चौरे, राजेश गौर, सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। मामले में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि बरामद की गई अवैध सामग्री की कीमत करीब 30 हजार रुपए है। मामले में दो प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा फरार है।